आशाओं ने मझगंवा बी.सी.पी.एम व एम.ओ. आई. सी पर अवैध बसूली का आरोप लगाते हुये क्षेत्रीय विधायक से की शिकायत

आशाओं ने मझगंवा बी.सी.पी.एम व एम.ओ. आई. सी पर अवैध बसूली का आरोप लगाते हुये क्षेत्रीय विधायक से की शिकायत


बरेली-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां की समस्त आशाओं ने एम.ओ.आई.सी. डॉ. वैभव राठौर  व बी.सी.पी.एम. हेमलता पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुये लिखित शिकायती पत्र देते हुये दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है

तहसील आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगंवा व्लाक मे भ्रष्टाचार जोरो पर है व्लाक मझगंवा की समस्त आशाओं ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह को डॉ वैभव राठौर व बी. सी. पी. एम. हेमलता पर अनावश्यक वसूली का आरोप लगाते हुये लिखित शिकायती पत्र दिया है।
ब्लॉक मझगवां में कार्यरत आशाओं का बताया कि डॉ वैभव राठौर के आदेशानुसार बीसीपीएम हेमलता के द्वारा आशाओं से अनावश्यक वसूली की जाती है और आशाओं पर दबाव भी बनाया जाता है कि यदि सभी आशाएं मांगे गए रुपए जमा नहीं करेंगे तो किसी आशा को जमा किए गए बाउचरों का कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा आशाओं ने बताया कि उनसे फाइलेरिया का बजट ₹2100 होने पर ₹500 प्रति आशा से रकम मांगी जाती है इसी तरह होम विजिट ₹250 पर ₹50 खसरा पर ₹100 प्रति टीका बूस्टर ₹50 एक टीका पर ₹300 प्रति आशा मांगे जाते हैं समस्त आशाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह से शिकायत की है कि उन्होंने बताया की उपरोक्त किसी प्रकार की वसूली का विरोध किया या कहीं शिकायत की तो उन्हें डराया धमकाया गया और नौकरी से हटाने की धमकी दी।
"आशाओं की समस्याओं को देखते हुये विधायक धर्मपाल सिंह ने.कहा 
लाकडाऊन का समय चल रहा है जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा"

रिपोर्ट- बबलू सागर बरेली।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर