जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया

बिनावर/बदायूं:- जब से कोरोना कोबिड 19 नामक भयंकर महामारी का प्रकोप होना प्रारम्भ हुआ है तभी से शासन, प्रशासन, चिकित्सक, समाजसेवी स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चिल्ला चिल्ला कर बताया जा रहा है कि इससे बच के रहें अपना और अपने परिवार का बचाव करें लेकिन कोई सुनने और मानने को तैयार ही नहीं है लाख मना करने के बाद भी घर से जरूर निकलेंगे बाहरी लोगों से मेल मिलाप जरूर करेंगे बाहर दावत एवं बाहर का बाजार से खरीद कर जरूर खाएंगे कहीं बाहर से यात्रा कर के आयेंगे तो किसी को नहीं बताएंगे चुपचाप घर में आकर बैठ जाएंगे चाहे भले ही संक्रमण साथ लेकर संक्रमित हो कर आए हों आखिर इन बातों से किस का नुकसान कर रहे हैं आप अपना सिर्फ अपना किसी दूसरे का नहीं क्योंकि कोई भी आपत्ति विपत्ति आयेगी बो आपको ही झेलनी पड़ेगी और किसी को नहीं अगर महामारी ने आपको या आपके परिवार को ईश्वर न करे पकड़ लिया तो कोई भी पड़ोसी गांव बासी यार दोस्त नाते रिश्तेदार आपको बचाने तो छोड़ो देखने तक नहीं आयेगा क्यों कि अपनी अपनी जान सबको प्यारी है पड़ोसी अपना दरवाजा बन्द कर के चुपचाप अन्दर बैठेगा क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आना मतलब अपनी मौत को खुद निमंत्रण देने जैसा होगा मैं काफी दिनों से सबको समझाने की कोशिश कर रहा हूं और पहले भी मैंने कहा था कि जब तक यह बीमारी शहरों में है स्थिति किसी हद तक नियंत्रण में रहेगी और यदि किसी प्रकार गांवो में पहुंची तो ऐसी महामारी फैलेगी कि स्थिति बिल्कुल नियंत्रण के बाहर होगी शासन प्रशासन का कोई वश नहीं होगा जो किसी भी प्रकार आपकी रक्षा या सहायता कर सके क्योंकि कोई गांव जिला मुख्यालय के पास है तो आदमी किसी तरह शहर तक पहुंच जाएगा किन्तु कुछ गांव आज भी जिला मुख्यालय से इतनी अधिक दूरी पर हैं जहां से रात में दिक्कत होने पर शहर पहुंचना एवरेस्ट की चोटी फतेह करने जैसा है मतलब हर हाल में मौत निश्चित है इसलिए मेरा सभी से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि कृपा करके अपने अपने घरों में ही रहें ज्यादा बाहर निकलने की कोशिश न करें क्योंकि इस महामारी से बच जाओगे तो फिर मिलना जुलना हो सकता है और अगर कहीं चपेट में आ गए तो फिर भगवान ही मालिक है।
संवाददाता- शिवेंद्र यादव

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें अभिभावक कमलेश कुमारी