संदेश

शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी का ही करेंगे चुनाव।

शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी का ही करेंगे चुनाव। एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं को दिलाई चार सूत्रीय शपथ। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरण अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूँ के मतदाताओं को चार सूत्रीय शपथ दिलाने का अभियान मतदान के एक दिन पूर्व भी जनपद भर में जारी रहा। एक ओर प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं सूचना कार्यकर्ता भी पूरे जनपद में प्रत्याशियों से कम मेहनत नहीं कर रहे हैं। आज दातागंज ब्लाक की टीम ने रामगंगा के किनारे स्थित गांवो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के ब्लॉक समन्वयक भगवान दास के नेतृत्व में विकास खंड दातागंज के बेलाडण्डी,, खरसायी, प्राणपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओ को घर घर जाकर शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी को चुनने, दबाब और प्रलोभन में न आने, गाँव में परिवार सहित वास्तविक रूप से निवास करने वाले प्रत्याशियों का चुनाव करने की शपथ दिलाई । साथ ही यह भी शपथ दिलाई कि महिला प्रतिनिधि के चुनाव की स्थिति में उसी महिला को चुना जाएगा जो अपने

रसूलपुर विलहरी में जमकर मांगे वोट

  जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बिलहरी में पूर्व प्रधान मीरा सिंह ने जमकर मांगे वोट लोगों ने उनके कार्यों की जमकर की प्रशंसा आपको बताते चलें ग्राम रसूलपुर  बिलहरी में पंचायत चुनाव में खड़ी पूर्व प्रधान मीरा सिंह पत्नी श्री चंद्रभान सिंह का चुनाव निशान कोट पर जमकर वोट मांगे पत्रकार।।                                                     अतिराज सागर जनपद बदायूं।

अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा

चित्र
 अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा  अपना दल एस बदायूँ  मे संगठन विस्तार पर एवम् जोन विभाजन को लेकर प्रदेश महासचिव पटेल जे एन कटियार जी की अगुवाई मे  बैठक की गयी जिसमे बिधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जोन व सेक्टर संयोजक के लिए तीन तीन लोगो के नाम मागे गये जिससे पार्टी जल्दी ही बूथ अध्यक्ष तक संगठन खडा कर सके जिससे आगामी त्रिस्तरीय चुनाव मे पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके प्रदेश महासचिव जे एन कटियार ने कहा कि हमे जिला पंचायत प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या मे सर्वसमाज के लोगो को चुनाव लडाना है और अधिक से अधिक सदस्यो को जितना है जिससे हम लोग बहन अनुप्रिया पटेल जी को और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नादिम अशरफ ने कहा अपना दल एस सर्वसमाज की पार्टी है जिसमे सभी समाज के लोगो को सम्मान दिया जाता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव सिंह राठौर ने कहा शोषित समाज की आवाज है अपना दल एस हम सब को मिलकर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करना होगा  जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद शाक्य ने कहा हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल हम सबको हमारा हक दिलाने के लिए

मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन,

चित्र
 मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन, बदायूँ मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन, पुराने ढररे पर तहसील कर्मचारी,बदायूँ- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कुर्सी पर बैठने के बाद देश मे कागजो पर हो रहे कार्यो को डिजिटल रूप देने के लिए तमाम योजनाओ को लागू करने के आदेश दिये और लागू भी हुए डिजिटल कार्य सुचारु रूप से चालू भी हुआ, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि डिजिटल करने का उद्देश्य कार्यो का निस्तारण एक तय समयसीमा मे होना चाहिए,और भ्रस्टाचार पर लगाम लग सके,लेकिन ऐसा कुछ बदलाब तहसील कर्मचारियों में नहीं देखने को मिल रहा,लगातार रिश्बतखोरी की कर्मचारियों की तमाम वीडियो वाइरल भी साधारण तौर पर मिल जाती हैं जबकि अधिकारी पूर्णता सिस्टम में कार्य कर रहे हैं, जहाँ तक आनलाइन कार्यो की बात की जाए, ऐसा ही मामला बदायूँ सदर तहसील के शहर क्षेत्र का है जहां आवेदक महीनों से एक प्रमाण पत्र बनबाने के लिए चक्कर लगा रहा है,27/10/2020 को आवेदन किया और स्लिप पर साफ साफ लिखा है आवेदन निस्

भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर हुआ जान लेवा हमला

चित्र
 भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर हुआ जान लेवा हमला जनपद बदायूं में दबंगों में पुलिस का कोई भी खौफ नही रहा है जिससे आये दिन दबंगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे दबंगों ने भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया है मामला बदायूं के थाना क्षेत्र अलापुर के ग्राम भसराला का है जहां के निवासी पुष्पेंद्र शर्मा भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष हैं वह काफी समय से समाजसेवा करते आये हैं और लगातार कर भी रहे हैं लेकिन ये उनके विरोधियों को नही भाया, एक दिन पहले उनके चाचा से और उनके विरोधी लोगों में राम मंदिर चंदे को लेकर कुछ कहासुनी हो गई जिससे वह घात लगाए हुए थे कब मौका मिले और मारपीट की जाए, और अपना बदला लिया जाए आपको बता दें जब पुष्पेंद्र शर्मा अपने चाचा के घर की तरफ जा रहे थे तभी विपक्षियों में उन पर लोहे के पाइप से जान से मारने की नीयत से धावा बोल दिया, जिससे पुष्पेंद्र शर्मा बुरी तरह घायल हो गए हैं वही आनन फानन में पुष्पेंद्र शर्मा को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर और हाँथ कमर में बहुत ही ज्यादा चोट बताई है फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप

चित्र
 मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप रिपोर्टर-बबलू सागर आंंवला बरेली आंवला, बरेली। तहसील आंंवला के व्लाक मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को आवास दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया था जिसकी लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद भ्रष्टाचार मे लिप्त कुछ अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करने की वजाय मामले को ठंन्डे बस्ते मे डालने का प्रयास किया जा रहा है मझगवा के कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ कर अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायत मझगवां खंण्ड विकास अधिकारी पुनीत पाठक से की गई थी खंण्ड विकास अधिकारी द्वारा मामले की जांच जांच करवाई गई थी जिसमें दो लोग अपात्र पाये गये थे  जिनसे पहुंचा हुआ पैसा भी बापस करा लिया गया गांव के पूर्व शिकायत कर्ताओं ने  जिलाधिकारी बरेली, प्रमुख सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश,मुख्य विकास अधिकारी बरेली,मंडल आयुक्त बरेली को पुनः शिकायतीपत्र देकर बताया है कि मझगंवा अपात्रों को आवास आवंटित करने वाले मामले मे दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है  स्थानीय अधिकारी सांठगांठ कर उक्

बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया

चित्र
 बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ  वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया बबलू सागर व्यूरो चीफ  आंवला ,बरेली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मझगंवा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉक्टर  सुधीर गर्ग की मौजूदगी मैं एएनएम सीमा पाल द्वारा कोरोना की  पहली खुराक  डॉ वैभव राठौर को दी  गई   गुरुवार को सीएचसी मे हुए टीकाकरण के दौरान सीएचसी के  चिकित्सा अधीक्षक वैभव राठौर ने मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ सुधीर गर्ग की उपस्थिति में पहला टीका लगवा कर टीकाकरण सत्र  का शुभारंभ किया  सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वैभव राठौर एवम् उनकी टीम डॉक्टर सुशील पटेल,डाक्टर सुशील गुप्ता डॉ करण सिंह, एवम् प्रयोगशाला प्रावधिक पंकज शाही फार्मासिस्ट  संगीता  झींगर के अलावा रामचंद्र    ने सत्र का कुशल संचालन किया चिकित्सा अधीक्षक डॉ राठौर ने बताया की । टीकाकरण के दौरान किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई,  डॉ  वैभव राठौर के अनुसार गुरुवार को 250 कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन  लगनी थी शाम 5:30 बजे तक 179 कर्मचारियों  ने ही व्यक्ति लगवाई।