बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया

 बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ  वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया




बबलू सागर व्यूरो चीफ 


आंवला ,बरेली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मझगंवा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉक्टर  सुधीर गर्ग की मौजूदगी मैं एएनएम सीमा पाल द्वारा कोरोना की  पहली खुराक  डॉ वैभव राठौर को दी  गई   गुरुवार को सीएचसी मे हुए टीकाकरण के दौरान सीएचसी के  चिकित्सा अधीक्षक वैभव राठौर ने मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ सुधीर गर्ग की उपस्थिति में पहला टीका लगवा कर टीकाकरण सत्र  का शुभारंभ किया  सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वैभव राठौर एवम् उनकी टीम डॉक्टर सुशील पटेल,डाक्टर सुशील गुप्ता डॉ करण सिंह, एवम् प्रयोगशाला प्रावधिक पंकज शाही फार्मासिस्ट  संगीता  झींगर के अलावा रामचंद्र    ने सत्र का कुशल संचालन किया चिकित्सा अधीक्षक डॉ राठौर ने बताया की । टीकाकरण के दौरान किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई,  डॉ  वैभव राठौर के अनुसार गुरुवार को 250 कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन  लगनी थी शाम 5:30 बजे तक 179 कर्मचारियों  ने ही व्यक्ति लगवाई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर