अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा

 अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा 



अपना दल एस बदायूँ  मे संगठन विस्तार पर एवम् जोन विभाजन को लेकर प्रदेश महासचिव पटेल जे एन कटियार जी की अगुवाई मे  बैठक की गयी जिसमे बिधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जोन व सेक्टर संयोजक के लिए तीन तीन लोगो के नाम मागे गये जिससे पार्टी जल्दी ही बूथ अध्यक्ष तक संगठन खडा कर सके जिससे आगामी त्रिस्तरीय चुनाव मे पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके प्रदेश महासचिव जे एन कटियार ने कहा कि हमे जिला पंचायत प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या मे सर्वसमाज के लोगो को चुनाव लडाना है और अधिक से अधिक सदस्यो को जितना है जिससे हम लोग बहन अनुप्रिया पटेल जी को और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नादिम अशरफ ने कहा अपना दल एस सर्वसमाज की पार्टी है जिसमे सभी समाज के लोगो को सम्मान दिया जाता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव सिंह राठौर ने कहा शोषित समाज की आवाज है अपना दल एस हम सब को मिलकर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करना होगा  जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद शाक्य ने कहा हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल हम सबको हमारा हक दिलाने के लिए सडक से संसद तक आवाज उठाती है 

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य छात्र मंच इंजी गौरव पटेल जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र पटेल जिला उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल जिला महासचिव लेफ्टिनेंट सतीश चंद्र राठौर जिला महासचिव रामकिशोर कटियार महिला मंच पूजा राठौर जिला सचिव चौधरी नसीम हुसैन जिला उपाध्यक्ष अक्षय पटेल जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच जय जनार्दन गुप्ता मीडिया प्रभारी आयुष पटेल   आदि उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें अभिभावक कमलेश कुमारी

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया