मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप

 मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप





रिपोर्टर-बबलू सागर आंंवला बरेली



आंवला, बरेली। तहसील आंंवला के व्लाक मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को आवास दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया था जिसकी लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद भ्रष्टाचार मे लिप्त कुछ अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करने की वजाय मामले को ठंन्डे बस्ते मे डालने का प्रयास किया जा रहा है मझगवा के कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ कर अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायत मझगवां खंण्ड विकास अधिकारी पुनीत पाठक से की गई थी खंण्ड विकास अधिकारी द्वारा मामले की जांच जांच करवाई गई थी जिसमें दो लोग अपात्र पाये गये थे  जिनसे पहुंचा हुआ पैसा भी बापस करा लिया गया गांव के पूर्व शिकायत कर्ताओं ने  जिलाधिकारी बरेली, प्रमुख सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश,मुख्य विकास अधिकारी बरेली,मंडल आयुक्त बरेली को पुनः शिकायतीपत्र देकर बताया है कि मझगंवा अपात्रों को आवास आवंटित करने वाले मामले मे दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है  स्थानीय अधिकारी सांठगांठ कर उक्त प्रकरण को लीपापोती कर दबाने के प्रयास मे लिप्त हैं दोषियों को बचाने की नियत से दोबारा जांच मे अपात्रों को पात्र घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कार्रवाई से बचने के लिये ही अपात्रों द्वारा निकाली गई धनराशि जमा करा दी गई है शिकायतकर्ताओं ने बताया इसी प्रकार पूर्व मे भी गांव के दो लोगों से बीस -बीस हजार रूपये लेकर आवासों का आवंटित किये गये थे जिसके कारण  आज तक उन लाभार्थियों का लिंटर नहीं पड़ सका इसी क्रम मे जितने भी आवास ग्राम पंचायत मे बने उन सभी से मोटी रकम बसूली गई थी 

शिकायतकर्ताओं ने स्थानीय अधिकारियों पर लीपापोती कर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुये उच्चाधिकारियों से मामले उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चे हमारे देश के भावी कर्णधार है उन्हें अच्छी शिक्षाअच्छे संस्कार देने की जरूरत महेंद्र सिंह

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया