भीषण ठंड व घने कोहरे में पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली

 भीषण ठंड व घने कोहरे में  पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली




बदायूं जिले के कस्बा अलापुर में राम भक्तों ने भीषण ठंड को भी मात दे दी, घने कोहरे में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पंडित शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की टोली निकली, सीबी गुप्ता के आवास पर उनकी माँ ने सभी भक्तों का रोली से तिलक कर स्वागत किया, इस दौरान श्रीनिवास गुप्ता ने 31000, मनोज दुबे से 21000, सीबी गुप्ता ने 11000 और रजत सारस्वत ने 5100 रूपये भेंट किये, साथ ही तमाम बच्चों ने अपनी गुल्लक दान कर दीं, इस दौरान अनुज शर्मा, गोविंद गुप्ता, गोपी शाक्य, देवेन्द्र कश्यप, बबलू राठौर, राजीव गुप्ता और अनुरोध गुप्ता सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे ...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें अभिभावक कमलेश कुमारी

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया