युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"*

 *युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"*



बदायूँ आज दिनाँक २९/०१/२०२० को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में चल रही मुहिम "युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर" के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की कार्यकारणीयों में 26 ग्रामों की टीम में 1844 युवा को पदाधिकारियों के रुप मे विधानसभा प्रभारी दातागंज, शेखुपुर, बदायूँ से आकाश अग्रवाल, अर्जुन शर्मा,  कुलदीप शर्मा, उदित दिवाकर, अभिषेक यादव के नेतृत्व में मनोनयन पत्र देकर पुष्प माला पहना संगठन मनोनीत किया ।


इसी क्रम में ग्राम कादरचौक प्रभारी राधाचरण, अध्यक्ष विवेक कुमार महासचिव गजेंद्र कुमार सहसचिव अभिनव कुमार, ग्राम लभारी प्रभारी पवन मिश्रा उपाध्यक्ष नदीम खान सहसचिव प्रशांत कुमार महासचिव सचिन सिंह सचिन कुमार सोशल मीडिया प्रभारी सनी कुमार, ग्राम मुशीनगला प्रभारी फ़रमान उपाध्यक्ष नदीम खान महासचिव  सिराज खान, ग्राम नूरपुर प्रभारी जुगेंद्र कुमार महासचिव रवि कुमार सचिव शिवम मीडिया प्रभारी संदीप, ग्राम किशूपुरा

प्रभारी मनोज कुमार अध्यक्ष छोटे लाल सचिव अजय कुमार, ग्राम चौड़ेरा प्रभारी अरुण कुमा अध्यक्ष मोनू शर्मा महासचिव सुमित शर्मा मीडिया प्रभारी कालीचरण, ग्राम कादरबाड़ी प्रभारी श्यामवीर उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कोषाध्यक्ष रामभजन सचिव सतीश कुमार आंदोनल प्रमुख बलवीर ग्राम कटरासादतगंज प्रभारी आलोक यादव उपाध्यक्ष गुड्डू शाक्य महासचिव धर्मेंद्र शर्मा, ग्राम नयानगला प्रभारी राजीव यादव उपाध्यक्ष अमित यादव महासचिव जितेंद्र राठौर ग्राम बुधुआ नगला प्रभारी अनेज यादव उपाध्यक्ष आलोक कुमारमहा सचिव अखिलेश जितेंद्र, ग्राम टिकरी प्रभारी अमित कुमार ग्राम गड़ियाहरदोई पट्टी प्रभारी अमित कुमार सिंह उपाध्यक्ष सतेंद्र गुप्ता, ग्राम नूरपुर प्रभारी जुगेंद्र उपाध्यक्ष संदीप कुमार महासचिव रविकुमार ग्राम नवलपुर प्रभारी जगतपाल, ग्राम रिझौरा प्रभारी परमवीर यादव महासचिव पंकज सिंह, ग्राम खेड़ाजलापुर प्रभारी अभिषेक शाक्य उपाध्यक्ष मिथुन शाक्य महासचिव रोहित सिंह

सचिव सुखवीर कुमार, ग्राम मुगरिया नगला प्रभारी राजीव यादव, ग्राम ददियार गाँव प्रभारी सतेंद्र कटियार, ग्राम तिगुलापुर प्रभारी मनोज कुमार उपाध्यक्ष रामकिशोर , ग्राम बडुआ नगला प्रभारी आलोक यादव, ग्राम गुटिया प्रभारी अभिराम सिंह, ग्राम शेखुपुर प्रभारी आकाश साहू, ग्राम केशुपुर भानू यादव, ग्राम रसूलपुर प्रभारी कुलदीप राजपूत, ग्राम असमय रफ़्तपुर प्रभारी पवन पाली, ग्राम भुंडी प्रभारी सैलेश कुमार, ग्राम सरेली प्रभारी सनी ठाकुर उपाध्यक्ष अंकित चौहान, ग्राम अहमदनगर बछौरा प्रभारी रूपेश सिंह, ग्राम हरेंडी प्रभारी नीरज शाक्य, ग्राम नरपत नगला प्रभारी रजत शर्मा, ग्राम शाहपुर प्रभारी अंश शर्मा, कुंवरगांव प्रभारी पंकज यादव, मूसाझाग प्रमोद शाक्य, ग्राम कमलेनगला प्रभारी सिद्धार्थ ठाकुर उपाध्यक्ष अर्चित सिंह महासचिव राजन शर्मा, ग्राम ननदे नगला राजू राजपूत को युवा मंच संगठन के पदों पर जिम्मेदारी देकर प्रत्येक ग्राम 51 सदस्यीय टीम जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी ।


इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुये युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण आँचल के युवाओं को संगठन से जोड़ कर ग्राम स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति अवाज़ बुलन्द की जायेगी साथ संगठन के माध्यम से युवाओं में समाजिकहित, जनहित, एवं राष्ट्रीयहित के प्रति जिम्मेदारी की भावनाओं से जोड़ा जायेगा साथ संगठन के माध्यम से ग्रामीण आँचल में छुपी प्रतिभाओं निकाल बड़े से बड़े स्तर पर मंच दिये जायेंगे एवं युवाओं को हक़ के लड़ाई के लिये तैयार किया जायेगे युवाओ को संघर्ष, त्याग, समर्पण, महेनत, श्रद्धा, संस्कार, बड़ो के सम्मान आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा । 


युवा मंच संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप जोशी, ज़िला प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा, ज़िला सचिव आकाश सैनी ने अपने अपने अनुभवों को संगठन के नवीन जुड़े पदाधिकारी साथियों के साथ साझा कर बताया कि संगठन किस रूप में कार्य करता है और तमाम मुद्दों के प्रति जनचेता से जाग्रत किया ।


इस अवसर पर आकाश सैनी, शारिक नवाब, कृष्णपाल शाक्य, रमन पटेल, रतन शाक्य, शंकर शाक्य, कमल मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर