एक्शन एड/ यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना व स्टार प्रोजेक्ट के तहत ग्राम सैदपुर में बाल संरक्षण समिति के साथ मीटिंग सपन्न


बदायूं  एक्शन एड/ यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना व स्टार प्रोजेक्ट के तहत ग्राम सैदपुर में बाल संरक्षण समिति के साथ मीटिंग की, मीटिंग में नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने शारदा स्कूल हर दिन आए  के तहत 6 से 14 साल तक के आउटऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हीकरण करने एवं उनका परिषदीय स्कूल में नामांकन कराने की बाल संरक्षण समिति  सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों से सहयोग लिए जाने की अपील की। और उन्होंने कहा बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं उन्हें अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार देने की जरूरत है मीटिंग में स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गंगा सिंह ने बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम  संबंधी 
कानून के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने लोगों से बाल श्रम न कराने की अपील की
 मीटिंग में ग्राम सचिव वीर सिंह ने कोविड-19 से बचाव हेतु फिजिकल दूरी 2 गज की एक दूसरे से बनाए रखने एवं घर से बाहर जाने पर मुंह एवं नाक को गमछा, रूमाल या मास्क से ढकने को लोगों को प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया। तथा प्रवासी मजदूरों को ग्राम सचिव वीर सिंह, ग्राम प्रधान अल्लाह नूर, नई पहल शिक्षा के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह, स्टार प्रोजेक्ट के  डी0सी0 गंगा सिंह ने मास्को का वितरण किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर