प्रवासी श्रमिकों के 6 -14 साल तक के बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने को किया प्रेरित

 प्रवासी श्रमिकों के 6 -14 साल तक के बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने को किया प्रेरित



   


बदायूँ विकास खंड जगत के गांव गभियाई में यूनिसेफ द्वारा संचालित नया सवेरा के तहत प्रवासी श्रमिकों के 6 -14 साल तक के आउट आफ स्कूल बच्चों के अभिभावकों से बच्चों का परिषदीय स्कूल में दाखिला कराने को प्रेरित किया गया।  तथा नया सवेरा के टी0आर0पी0 जीशान ने बच्चों को मास्क वितरण किए तथा  नई पहल शिक्षा परियोजना के डी0सी0 महेंद्र सिंह,  स्टार प्रोजेक्ट के डी0सी0 गंगा सिंह व श्रमिक समाज शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने भी बच्चों को  मास्क वितरण किए और डी0सी0 महेंद्र सिंह ने बच्चों के अभिभावकों से बच्चों को घर पर 2 से 3 घंटा पढ़ने-लिखने को लेकर प्रेरित किए जाने को प्रेरित किया और जीशान जी ने श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया व श्रमिकों के लिए संचालित श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

रसूलपुर विलहरी में जमकर मांगे वोट

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया