शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं शोषण को सहन न करने को किया प्रेरित

 शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं शोषण को सहन न करने को किया प्रेरित



 


बदायूं मिशन शक्ति के तहत हिंदुस्तान समाचार द्वारा स्कूल संवाद कार्यक्रम केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में आयोजित कार्यक्रम में नई पहल टीम ने प्रतिभाग किया l

 एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने बेटा बेटियों में भेदभाव न किए जाने एवं बेटियों को उच्च शिक्षा पाने  को प्रेरित किया l

 और उन्होंने आओ मिलके स्कॉलरशिप पाएं के तहत स्कॉलरशिप संबंधी आवेदन किए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दीl तथा स्कॉलरशिप जागरूकता संबंधी पुस्तकें भी वितरित की  l

 एडीसी कमलेश कुमारी ने शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं शोषण को सहन न करने को प्रेरित किया l

 और उन्होंने बेटियों को गुड टच बैड टच एवं हेल्पलाइन नंबर 10 90  181  112आदि की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी  

 तथा कालेज की प्रिंसिपल अमलेश गुप्ता जी ने नई पहल शिक्षा परियोजना की टीम को गिफ्ट देकर सम्मानित किया l

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर