खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद

 खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद




रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली।


 आंंवला ,बरेली । आंवला तहसील  के कस्बा बिशारतगंज और आस पास कोई भी खेल मैदान ना होना चिंता का  विषय है दिलचस्प बात यह है अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि  या  कस्बे के चेयरमैन हुए किसी ने भी इस और ध्यान ही नहीं दिया जबकि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां के युवा भी प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं समाजसेवी बृजेश आजाद ने बताया कि हम लोगो ने कई सालों से खेल मैदान के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमने तीन बार एसडीएम आवला और सीडीओ बरेली को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है लेकिन किसी ने भी इस संबंध में दिलचस्पी नहीं ली युवाओं की बात तो सब करते हैं लेकिन युवाओं के लिए खेल का मैदान  बनवाने में दिलचस्पी नहीं लेते बृजेश आजाद ने बताया 26 जनवरी से हमने हस्ताक्षर महा अभियान की शुरुआत की थी आज 1000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं हैं हम लोग हस्ताक्षर अभियान के यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ जाकर सौंपेंगे  हमें मुख्यमंत्री जी से आशा है बिशातरगंज मे खेल मैदान पर जल्द ही फैसला लेगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें अभिभावक कमलेश कुमारी

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया