माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन*

 

माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन*


संवाददाता.... रीतेश चौहन

कहते हैं दिल मे आस्था है तो हम सब मिलकर कुछ भी कर सकते हैं, ऐसा ही हुआ है जिला बदायूं के ग्राम माधुरी नगला में भगवान राम की  कथा का भव्य आयोजन हुआ देखिए इस रिपोर्ट में
तहसील दातागंज के ग्राम माधुरी नगला में समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन कराया है, वहीं आपको बता दें इस कथा में भगवान की कथा के साथ साथ भव्य झांकिया भी दिखाई जाएगी, जो आपके मन को मोह लेंगी वहीं शास्त्री अनिता राजपूत ने बताया अगर हमारे मन मे भगवान के प्रति आस्था है तो हम कभी सब मिलकर भगवान को याद कर सकते हैं, और इसीलिए ही हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर भगवान की भव्य कथा का आयोजन किया है।
वहीं आपको बता दें आज कथा का प्रथम दिवस था जिसमे पूरे गाँव मे कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई और भव्य कथा का शुभारंभ किया गया है, वहीं इस दौरान शास्त्री नरोत्तम राजपूत शास्त्री अनिता राजपूत वहीं कथा में व्यवस्था देखने वाले यतेंद्र राजपूत जय सिंह पातीराम सुमित कुमार गौतम रामवीर नन्हे आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फंदे पर झूलती मिली एक नवविवाहिता मायके बालों ने लगाया हत्या का आरोप बुलंदशहर

बदायूं तहसील सहसवान के ग्राम कॉलहाई के पास दर्दनाक हादसा ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला

सीएमओ ने उड़ाई उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां , न्यायालय का स्टे होने के वावजूद आदेशो को ताक पर रखकर दवंग सीएमओ ने किया कर्मचारियों को नौकरी से बाहर