नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक

 नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक




रिपोर्टर- बबलू सागर आंंवला बरेली



बरेली । बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक , रीना माडल इन्टर कालेज बरेली के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी, बिहारीपुर बरेली निवासी सुबोध सक्सेना का नोएडा के एक चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया.

समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने आनलाइन शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की आनलाइन जुड़े पदाधिकारियों ने दो मिनट मौन रख उनके परिवार को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो की प्रार्थना की

संजय पौल व विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि श्री सुबोध समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में तथा शिक्षा क्षेत्र में की गयी सेवाओं के लिए हमेशा याद किये जायेंगे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम के बारे में जागरूक कर कोविड-19 के बारे में लोगों को 1 मीटर की दूरी बनाए रखने अपील की

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया