एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी

 एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी




रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली



आंवला, बरेली । मझगंवा विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय मानपुर की  होनहार कक्षा पांच की छात्रा साक्षी अपने शिक्षक सुमित कुमार सिंह  एवं पूजा शुक्ला के साथ शनिवार को विकासखंड कार्यालय मझगंवा पहुंची यहां  खंड विकास अधिकारी का पद ग्रहण करते हुए अपने ऑफिस में समस्त स्टाफ की मीटिंग ली यहां पर उन्होंने अपने अधीनस्थों को गांवों के स्कूलों में बाउंड्री वॉल एवं खेल के मैदान बनवाने तथा स्कूलों की रंगाई पुताई कराने  स्कूलों में शौचालयों की दशा सुधारने के साथ ब्लॉक कर्मियों को सरकारी योजनाओं का  गरीब  पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने 1 दिन के लिए खंड विकास अधिकारी  बनी साक्षी को ब्लॉक स्तर पर चलाई   जा रही विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना  की साक्षी ने बताया कि वह पढ़ लिख कर बड़ी पुलिस अफसर बनना चाहती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें अभिभावक कमलेश कुमारी

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया