आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत ।
आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत ।
बदायूं। ग्राम आरिफपुर नवादा में आवू भाई के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदो को कम्बल व जैकेटों का वितरण किया गया । जिसमें आवू भाई व उनके समर्थकों द्वारा स्वागत सम्मान में 11000 रूपयों की माला पहनाकर राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा को अपनी मां कहने के साथ ही अपने आप को प्रत्येक व्यक्ति का सेबक बताया ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की नजर बिना स्वेटर के ठंड से कांप रही 9 बर्षीय सविता पर पड़ी । जिसे तुरन्त मंत्री द्वारा बुलाया गया और कम्बल ओढ़ाकर अपने स्वागत सम्मान में मिले 11000 हजार रूपयों की माला को सविता को पहना दी। जिससे सविता का चेहरा खिल उठा, और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग गदगद नजर आए। खबर आग की तरह फैल गई। जिसने भी खबर सुनी उसने मंत्री जी की जमकर तारीफ की।

