ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

 ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार



सहसवानः एक अधेड़ की बुधवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठंड से मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को सूचना दी। स्वजनों ने  पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी ओमपाल ने एसडीएम से शिकायत की कि बुधवार रात उसके भाई दीप चन्द्र (48) पुत्र वीर सहाय की ठंड से मौत हो गई। उसका कहना था कि उसकी मां को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था। पहली किश्त मिलने के बाद उन्होंने चाहरदीवारी करा ली लेकिन उसके बाद धनराशि नहीं मिली। इसके चलते मकान का निर्माण नहीं हो सका और उसके भाई की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, ईओ राम सिंह, अब्दुल फरीद खाँ आदि मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने स्वजनों से मृतक के शव का पीएम कराने को कहा तो उन्होंने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। तहसीलदार ने बताया कि मृतक की मां के नाम आवास स्वीकृत हुआ था। मां की मौत के बाद आवश्यक कागजात उपलब्ध न करा पाने के चलते अग्रिम धनराशि नहीं मिल सकी थी। मृतक के स्वजनों ने पीएम से मना कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम के बारे में जागरूक कर कोविड-19 के बारे में लोगों को 1 मीटर की दूरी बनाए रखने अपील की

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया