बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत

 बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत






रिपोर्टर - बबलू सागर आंंवला बरेली



बरेली । थानाक्षेत्र विशारतगंज के अखा गांव के बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने थाना बिशारतगंज मे शिकायतीपत्र देकर बताया था कि हमारे गांव के नाई बाल्मीकि समाज के बाल नहीं काटते हैं और जब हम बाल कटवाने उनके पास जाते हैं तो वह हमसे छुआछूत मानते हुये कहते हैं कि अगर हम आपके लोगों के बाल काटेगें तो उच्च वर्ग के लोग ऐतराज करते हैं इसलिये हम आप लोगों के बाल नहीं काट सकते बाल्मीकि समाज ने कार्यवाही की मांग की थी  बाल्मीकि समाज की शिकायत को प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज ने गंभीरता से लेते हुये नाईयों को ऐसा कृत्य दुबारा न करने की हिदायत दी है।

"भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष बिकास अम्बेडकर ने बताया जाति पाति भेदभाव रखने बालों  ऐसी मानसिकता रखने बालों की मै कड़ी निन्दा करता हूँ मै जल्द ही पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला मुख्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह।

बाल श्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम के बारे में जागरूक कर कोविड-19 के बारे में लोगों को 1 मीटर की दूरी बनाए रखने अपील की

जिस का डर था बही हुआ शहरों कस्बों से निकल कर गांवो में दी कोरोना ने दस्तक - नन्द किशोर चौहान नंदू भइया