संदेश

ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

चित्र
 ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार सहसवानः एक अधेड़ की बुधवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठंड से मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को सूचना दी। स्वजनों ने  पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी ओमपाल ने एसडीएम से शिकायत की कि बुधवार रात उसके भाई दीप चन्द्र (48) पुत्र वीर सहाय की ठंड से मौत हो गई। उसका कहना था कि उसकी मां को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था। पहली किश्त मिलने के बाद उन्होंने चाहरदीवारी करा ली लेकिन उसके बाद धनराशि नहीं मिली। इसके चलते मकान का निर्माण नहीं हो सका और उसके भाई की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, ईओ राम सिंह, अब्दुल फरीद खाँ आदि मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने स्वजनों से मृतक के शव का पीएम कराने को कहा तो उन्होंने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। तहसीलदार ने बताया कि मृतक की मां के नाम आवास स्वीकृत हुआ था। मां की मौत के बाद आवश्यक कागजात उपलब्ध न करा पाने के चलते अग्रिम धनराशि नहीं मिल सकी थी। मृतक क

बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत

चित्र
 बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत रिपोर्टर - बबलू सागर आंंवला बरेली बरेली । थानाक्षेत्र विशारतगंज के अखा गांव के बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने थाना बिशारतगंज मे शिकायतीपत्र देकर बताया था कि हमारे गांव के नाई बाल्मीकि समाज के बाल नहीं काटते हैं और जब हम बाल कटवाने उनके पास जाते हैं तो वह हमसे छुआछूत मानते हुये कहते हैं कि अगर हम आपके लोगों के बाल काटेगें तो उच्च वर्ग के लोग ऐतराज करते हैं इसलिये हम आप लोगों के बाल नहीं काट सकते बाल्मीकि समाज ने कार्यवाही की मांग की थी  बाल्मीकि समाज की शिकायत को प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज ने गंभीरता से लेते हुये नाईयों को ऐसा कृत्य दुबारा न करने की हिदायत दी है। "भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष बिकास अम्बेडकर ने बताया जाति पाति भेदभाव रखने बालों  ऐसी मानसिकता रखने बालों की मै कड़ी निन्दा करता हूँ मै जल्द ही पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा ।

स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में आयोजित काव्य निशा एवं मुशायरे में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

चित्र
 स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में आयोजित काव्य निशा एवं मुशायरे में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में एक काव्य निशा एवं मुशायरे का आयोजन गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर बिरुआबाडी मंदिर के गीता भवन में आयोजित हुआ।काव्य निशा एवं मुशायरे का शुभारम्भ वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र एवं बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।उसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक कवि संजय सक्सेना ने कवियों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र,वरिष्ठ साहित्यकार विनोद सक्सेना बिन्नी,शायर अहमद अमजदी एवं कवि प्रदीप विशाल रायजादा  ने बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया। कवि अभिषेक अनंत ने माँ शारदे की वंदना गान करके कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र ने पड़ा-'है शहीदों मैं करता हूँ  तुमको

नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक

चित्र
 नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक रिपोर्टर- बबलू सागर आंंवला बरेली बरेली । बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक , रीना माडल इन्टर कालेज बरेली के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी, बिहारीपुर बरेली निवासी सुबोध सक्सेना का नोएडा के एक चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया. समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने आनलाइन शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की आनलाइन जुड़े पदाधिकारियों ने दो मिनट मौन रख उनके परिवार को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो की प्रार्थना की संजय पौल व विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि श्री सुबोध समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में तथा शिक्षा क्षेत्र में की गयी सेवाओं के लिए हमेशा याद किये जायेंगे ।

आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत ।

चित्र
 आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत । बदायूं। ग्राम आरिफपुर नवादा में आवू भाई के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदो को कम्बल व जैकेटों का वितरण किया गया । जिसमें आवू भाई व उनके समर्थकों द्वारा स्वागत सम्मान में 11000 रूपयों की माला पहनाकर राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा को अपनी मां कहने के साथ ही अपने आप को प्रत्येक व्यक्ति का सेबक बताया ।  वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की नजर बिना स्वेटर के ठंड से कांप रही 9 बर्षीय सविता पर पड़ी । जिसे तुरन्त मंत्री द्वारा बुलाया गया और कम्बल ओढ़ाकर अपने स्वागत सम्मान में मिले  11000 हजार रूपयों की माला को सविता को पहना दी। जिससे सविता का चेहरा खिल उठा, और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग गदगद नजर आए। खबर आग की तरह फैल गई। जिसने भी खबर सुनी उसने मंत्री जी की जमकर तारीफ की।

मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*

चित्र
  * मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस * ककराला (बदायूं)  26 जनवरी के अवसर पर मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने भाषण,गीत नाटक आदि गतिविधियों के माध्यम से भारतीय सवैंधानिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के  प्रबंधक अजमल खा साहब ने ध्वजारोहण किया और आज के दिन  के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्राचार्या डॉo रोशन परवीनं ने छात्र/छात्राओं को गणतन्त्र के  महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये ।इसी क्रम में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा सविंधान की प्रस्तावना में निहित स्वतंत्रता,समानता, बंधुत्व के मौलिक सिद्धांत पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर शिक्षा  विभाग की प्रवक्ता श्रीमती विनीता ने स्वच्छ समाज मे छात्रों की किस प्रकार भूमिका हो इस बिंदु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त अध्यापक मौलाना मुशर्रफ अली खान ,जसीम खान, मनीष, राशिद मोहम्मद अ

ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस। फिर हुई अम्बेडकर पार्क की समस्याओं पर बात

चित्र
 ध्वजारोहण कर मनाया गणतंत्र दिवस। फिर हुई अम्बेडकर पार्क की समस्याओं पर बात  बदायूं - बिल्सी/ आज अंबेडकर पार्क बिल्सी मोहल्ला नंबर 5 में श्री ओम प्रकाश ने अंबेडकर पार्क में झंडा फहराया और जिस के बाद सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए जिस में श्री जगदीश चंद्र ने मूर्ति लगाने का प्रस्ताव रखा जो कि पिछले साल ही नगर पालिका बिल्सी को दे दिया गया है जिस पर बिल्सी पालिका का कोई ध्यान नहीं दिया है इस पार्क का नाम तो अंबेडकर पार्क है लेकिन इस पार्क में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति नहीं लगाई गई है  और पार्क में सफाई करने का प्रस्ताव रखा जिसमें की बिल्सी पालिका के सफाई कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है फिर भी किसी प्रकार से सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता है  यह समस्या दूर होनी चाहिए बिल्सी वार्ड नंबर 1 के सभासद धर्मवीर जी को इस समस्याओं के बारे में एक बार फिर से अवगत कारा दिया गया  है,, मौजूद लोग जगदीश चंद्र, नाथूराम भारती, राजीव सागर, सोमेंद्र पाल, एसपी सिंह, चेतन संत, सल्लू जाटव, अरविंद जाटव, देवेश जाटव, बंटी सागर, शेखर सागर , नीसिस सागर आदि लोग मौजूद रहे