संदेश

मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला में समाज कार्य विभाग द्वारा महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की*

चित्र
 *मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला में समाज कार्य विभाग द्वारा महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की* ककराला।समाज कार्य विभाग द्वारा आज नगर क्षेत्र के मुस्लिम पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदानो को याद किया गया।आज ही के दिन विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाने के कारण की भी चर्चा की गई। श्री शोएब जी द्वारा बताया गया की महात्मा गाँधी जी कुष्ठ रोगियों से काफी स्नेह और सहानुभूति रखते थे।क्योंकि वे जानते थे कि इस रोग के क्या सामाजिक आयाम हैं।इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की काफी सेवा की और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काफी प्रयास किए।कहा जाए तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रयासों की वजह से ही भारत सहित कई देशों में अब कुष्ठ रोगियों को सामाजिक बहिष्कार  का सामना नहीं करना पड़ता है। अब समाज का अधिकतर तबका समझ गया है कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय आपदा नहीं बल्कि एक बीमारी है, जो कि किसी को भी हो सकती है और इसका इलाज संभव है। र

एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी

चित्र
 एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली आंवला, बरेली । मझगंवा विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय मानपुर की  होनहार कक्षा पांच की छात्रा साक्षी अपने शिक्षक सुमित कुमार सिंह  एवं पूजा शुक्ला के साथ शनिवार को विकासखंड कार्यालय मझगंवा पहुंची यहां  खंड विकास अधिकारी का पद ग्रहण करते हुए अपने ऑफिस में समस्त स्टाफ की मीटिंग ली यहां पर उन्होंने अपने अधीनस्थों को गांवों के स्कूलों में बाउंड्री वॉल एवं खेल के मैदान बनवाने तथा स्कूलों की रंगाई पुताई कराने  स्कूलों में शौचालयों की दशा सुधारने के साथ ब्लॉक कर्मियों को सरकारी योजनाओं का  गरीब  पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने 1 दिन के लिए खंड विकास अधिकारी  बनी साक्षी को ब्लॉक स्तर पर चलाई   जा रही विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना  की साक्षी ने बताया कि वह पढ़ लिख कर बड़ी पुलिस अफसर बनना चाहती है।

कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति बनीं हेड टीचर

चित्र
 कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति बनीं हेड टीचर रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली । आंवला,बरेली। क्यारा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर में प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन द्वारा कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति को हेड टीचर बनाया गया। माही ने चार्ज संभालते ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की बैठक ली और कहा गर छोटे बच्चों की बुनियादी शिक्षा अच्छी होगी तो ही बच्चे आगे बढ़ेंगे उसके बाद कुछ अभिभावकों से बात की और कहा वह लड़के लड़कियों में समान व्यवहार करें।  इसके पश्चात माही प्रजापति ने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर इस स्कूल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही माही ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की और कहा स्कूल में के लगातार ताले टूट रहे हैं। आप यहां चौकीदार की व्यवस्था कराएं साथ ही विद्यालय में हो रहे कायाकल्प का निरीक्षण  कर विद्यालय में क्यारी बनवाने का मार्गदर्शन किया। माही की प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन ने डायरी और शैक्षिक सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर मानवेंद्र, मोहन, रेखा रानी, रश्मि राठौर, अंजू जौहरी व शारदा आदि उपस्थित रहे।

खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद

चित्र
 खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली।  आंंवला ,बरेली । आंवला तहसील  के कस्बा बिशारतगंज और आस पास कोई भी खेल मैदान ना होना चिंता का  विषय है दिलचस्प बात यह है अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि  या  कस्बे के चेयरमैन हुए किसी ने भी इस और ध्यान ही नहीं दिया जबकि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां के युवा भी प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं समाजसेवी बृजेश आजाद ने बताया कि हम लोगो ने कई सालों से खेल मैदान के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमने तीन बार एसडीएम आवला और सीडीओ बरेली को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है लेकिन किसी ने भी इस संबंध में दिलचस्पी नहीं ली युवाओं की बात तो सब करते हैं लेकिन युवाओं के लिए खेल का मैदान  बनवाने में दिलचस्पी नहीं लेते बृजेश आजाद ने बताया 26 जनवरी से हमने हस्ताक्षर महा अभियान की शुरुआत की थी आज 1000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं हैं हम लोग हस्ताक्षर अभियान के यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ जाकर सौंपेंगे  हमें मुख्यमंत्री जी से आशा है बिशातरगंज मे खेल मैदान

भीषण ठंड व घने कोहरे में पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली

चित्र
 भीषण ठंड व घने कोहरे में  पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली बदायूं जिले के कस्बा अलापुर में राम भक्तों ने भीषण ठंड को भी मात दे दी, घने कोहरे में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पंडित शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की टोली निकली, सीबी गुप्ता के आवास पर उनकी माँ ने सभी भक्तों का रोली से तिलक कर स्वागत किया, इस दौरान श्रीनिवास गुप्ता ने 31000, मनोज दुबे से 21000, सीबी गुप्ता ने 11000 और रजत सारस्वत ने 5100 रूपये भेंट किये, साथ ही तमाम बच्चों ने अपनी गुल्लक दान कर दीं, इस दौरान अनुज शर्मा, गोविंद गुप्ता, गोपी शाक्य, देवेन्द्र कश्यप, बबलू राठौर, राजीव गुप्ता और अनुरोध गुप्ता सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे ...

युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"*

चित्र
 *युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"* बदायूँ आज दिनाँक २९/०१/२०२० को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में चल रही मुहिम "युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर" के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की कार्यकारणीयों में 26 ग्रामों की टीम में 1844 युवा को पदाधिकारियों के रुप मे विधानसभा प्रभारी दातागंज, शेखुपुर, बदायूँ से आकाश अग्रवाल, अर्जुन शर्मा,  कुलदीप शर्मा, उदित दिवाकर, अभिषेक यादव के नेतृत्व में मनोनयन पत्र देकर पुष्प माला पहना संगठन मनोनीत किया । इसी क्रम में ग्राम कादरचौक प्रभारी राधाचरण, अध्यक्ष विवेक कुमार महासचिव गजेंद्र कुमार सहसचिव अभिनव कुमार, ग्राम लभारी प्रभारी पवन मिश्रा उपाध्यक्ष नदीम खान सहसचिव प्रशांत कुमार महासचिव सचिन सिंह सचिन कुमार सोशल मीडिया प्रभारी सनी कुमार, ग्राम मुशीनगला प्रभारी फ़रमान उपाध्यक्ष नदीम खान महासचिव  सिराज खान, ग्राम नूरपुर प्रभारी जुगेंद्र कुमार महासचिव रवि कुमार सचिव शिवम मीडिया प्रभारी संदीप, ग्राम किशूपुरा प्रभारी मनोज कुमार अध्यक्ष छोटे लाल सचिव अजय कुमार, ग्राम चौड़ेरा प्रभारी अरुण कुमा अध्यक्ष मोनू शर्मा महासचिव सु

माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन*

चित्र
  माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन * संवाददाता.... रीतेश चौहन कहते हैं दिल मे आस्था है तो हम सब मिलकर कुछ भी कर सकते हैं, ऐसा ही हुआ है जिला बदायूं के ग्राम माधुरी नगला में भगवान राम की  कथा का भव्य आयोजन हुआ देखिए इस रिपोर्ट में तहसील दातागंज के ग्राम माधुरी नगला में समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन कराया है, वहीं आपको बता दें इस कथा में भगवान की कथा के साथ साथ भव्य झांकिया भी दिखाई जाएगी, जो आपके मन को मोह लेंगी वहीं शास्त्री अनिता राजपूत ने बताया अगर हमारे मन मे भगवान के प्रति आस्था है तो हम कभी सब मिलकर भगवान को याद कर सकते हैं, और इसीलिए ही हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर भगवान की भव्य कथा का आयोजन किया है। वहीं आपको बता दें आज कथा का प्रथम दिवस था जिसमे पूरे गाँव मे कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई और भव्य कथा का शुभारंभ किया गया है, वहीं इस दौरान शास्त्री नरोत्तम राजपूत शास्त्री अनिता राजपूत वहीं कथा में व्यवस्था देखने वाले यतेंद्र राजपूत जय सिंह पातीराम सुमित कुमार गौतम रामवीर नन्हे आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।