संदेश

शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी का ही करेंगे चुनाव।

शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी का ही करेंगे चुनाव। एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं को दिलाई चार सूत्रीय शपथ। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाता जागरण अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूँ के मतदाताओं को चार सूत्रीय शपथ दिलाने का अभियान मतदान के एक दिन पूर्व भी जनपद भर में जारी रहा। एक ओर प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं सूचना कार्यकर्ता भी पूरे जनपद में प्रत्याशियों से कम मेहनत नहीं कर रहे हैं। आज दातागंज ब्लाक की टीम ने रामगंगा के किनारे स्थित गांवो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के ब्लॉक समन्वयक भगवान दास के नेतृत्व में विकास खंड दातागंज के बेलाडण्डी,, खरसायी, प्राणपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओ को घर घर जाकर शिक्षित और ईमानदार प्रत्याशी को चुनने, दबाब और प्रलोभन में न आने, गाँव में परिवार सहित वास्तविक रूप से निवास करने वाले प्रत्याशियों का चुनाव करने की शपथ दिलाई । साथ ही यह भी शपथ दिलाई कि महिला प्रतिनिधि के चुनाव की स्थिति में उसी महिला को चुना जाएगा जो अपने ...

रसूलपुर विलहरी में जमकर मांगे वोट

  जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बिलहरी में पूर्व प्रधान मीरा सिंह ने जमकर मांगे वोट लोगों ने उनके कार्यों की जमकर की प्रशंसा आपको बताते चलें ग्राम रसूलपुर  बिलहरी में पंचायत चुनाव में खड़ी पूर्व प्रधान मीरा सिंह पत्नी श्री चंद्रभान सिंह का चुनाव निशान कोट पर जमकर वोट मांगे पत्रकार।।                                                     अतिराज सागर जनपद बदायूं।

अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा

चित्र
 अपना दल एस प्रदेश महासचिव की अगुवाई मे संगठन विस्तार पर चर्चा  अपना दल एस बदायूँ  मे संगठन विस्तार पर एवम् जोन विभाजन को लेकर प्रदेश महासचिव पटेल जे एन कटियार जी की अगुवाई मे  बैठक की गयी जिसमे बिधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जोन व सेक्टर संयोजक के लिए तीन तीन लोगो के नाम मागे गये जिससे पार्टी जल्दी ही बूथ अध्यक्ष तक संगठन खडा कर सके जिससे आगामी त्रिस्तरीय चुनाव मे पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके प्रदेश महासचिव जे एन कटियार ने कहा कि हमे जिला पंचायत प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या मे सर्वसमाज के लोगो को चुनाव लडाना है और अधिक से अधिक सदस्यो को जितना है जिससे हम लोग बहन अनुप्रिया पटेल जी को और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक मंच नादिम अशरफ ने कहा अपना दल एस सर्वसमाज की पार्टी है जिसमे सभी समाज के लोगो को सम्मान दिया जाता है प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव सिंह राठौर ने कहा शोषित समाज की आवाज है अपना दल एस हम सब को मिलकर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करना होगा  जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद शाक्य ने कहा हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल हम सबको...

मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन,

चित्र
 मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन, बदायूँ मोदी जी के डिजिटलीकरण के सपने को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहा बदायूँ तहसील प्रसाशन, पुराने ढररे पर तहसील कर्मचारी,बदायूँ- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कुर्सी पर बैठने के बाद देश मे कागजो पर हो रहे कार्यो को डिजिटल रूप देने के लिए तमाम योजनाओ को लागू करने के आदेश दिये और लागू भी हुए डिजिटल कार्य सुचारु रूप से चालू भी हुआ, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि डिजिटल करने का उद्देश्य कार्यो का निस्तारण एक तय समयसीमा मे होना चाहिए,और भ्रस्टाचार पर लगाम लग सके,लेकिन ऐसा कुछ बदलाब तहसील कर्मचारियों में नहीं देखने को मिल रहा,लगातार रिश्बतखोरी की कर्मचारियों की तमाम वीडियो वाइरल भी साधारण तौर पर मिल जाती हैं जबकि अधिकारी पूर्णता सिस्टम में कार्य कर रहे हैं, जहाँ तक आनलाइन कार्यो की बात की जाए, ऐसा ही मामला बदायूँ सदर तहसील के शहर क्षेत्र का है जहां आवेदक महीनों से एक प्रमाण पत्र बनबाने के लिए चक्कर लगा रहा है,27/10/2020 को आवेदन किया और स्लिप पर साफ साफ लिखा है आवेदन ...

भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर हुआ जान लेवा हमला

चित्र
 भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर हुआ जान लेवा हमला जनपद बदायूं में दबंगों में पुलिस का कोई भी खौफ नही रहा है जिससे आये दिन दबंगो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे दबंगों ने भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया है मामला बदायूं के थाना क्षेत्र अलापुर के ग्राम भसराला का है जहां के निवासी पुष्पेंद्र शर्मा भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष हैं वह काफी समय से समाजसेवा करते आये हैं और लगातार कर भी रहे हैं लेकिन ये उनके विरोधियों को नही भाया, एक दिन पहले उनके चाचा से और उनके विरोधी लोगों में राम मंदिर चंदे को लेकर कुछ कहासुनी हो गई जिससे वह घात लगाए हुए थे कब मौका मिले और मारपीट की जाए, और अपना बदला लिया जाए आपको बता दें जब पुष्पेंद्र शर्मा अपने चाचा के घर की तरफ जा रहे थे तभी विपक्षियों में उन पर लोहे के पाइप से जान से मारने की नीयत से धावा बोल दिया, जिससे पुष्पेंद्र शर्मा बुरी तरह घायल हो गए हैं वही आनन फानन में पुष्पेंद्र शर्मा को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर और हाँथ कमर में बहुत ही ज्यादा चोट बताई है फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है...

मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप

चित्र
 मझगवां आवास मामले को दबाने का प्रयास स्थानीय अधिकारियों पर लगा सांठगांठ का आरोप रिपोर्टर-बबलू सागर आंंवला बरेली आंवला, बरेली। तहसील आंंवला के व्लाक मझगवां की ग्राम पंचायत मझगवां मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को आवास दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया था जिसकी लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद भ्रष्टाचार मे लिप्त कुछ अधिकारियों द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करने की वजाय मामले को ठंन्डे बस्ते मे डालने का प्रयास किया जा रहा है मझगवा के कुछ लोगों द्वारा सांठगांठ कर अपात्रों को आवास आवंटित करने की शिकायत मझगवां खंण्ड विकास अधिकारी पुनीत पाठक से की गई थी खंण्ड विकास अधिकारी द्वारा मामले की जांच जांच करवाई गई थी जिसमें दो लोग अपात्र पाये गये थे  जिनसे पहुंचा हुआ पैसा भी बापस करा लिया गया गांव के पूर्व शिकायत कर्ताओं ने  जिलाधिकारी बरेली, प्रमुख सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश,मुख्य विकास अधिकारी बरेली,मंडल आयुक्त बरेली को पुनः शिकायतीपत्र देकर बताया है कि मझगंवा अपात्रों को आवास आवंटित करने वाले मामले मे दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है  स्थानीय अधिक...

बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया

चित्र
 बरेली : सीएमओ की मौजूदगी में मझगंवा सीएचसी प्रभारी डॉ  वैभव राठौर ने पहला टीका लगवाया बबलू सागर व्यूरो चीफ  आंवला ,बरेली । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मझगंवा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉक्टर  सुधीर गर्ग की मौजूदगी मैं एएनएम सीमा पाल द्वारा कोरोना की  पहली खुराक  डॉ वैभव राठौर को दी  गई   गुरुवार को सीएचसी मे हुए टीकाकरण के दौरान सीएचसी के  चिकित्सा अधीक्षक वैभव राठौर ने मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ सुधीर गर्ग की उपस्थिति में पहला टीका लगवा कर टीकाकरण सत्र  का शुभारंभ किया  सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर वैभव राठौर एवम् उनकी टीम डॉक्टर सुशील पटेल,डाक्टर सुशील गुप्ता डॉ करण सिंह, एवम् प्रयोगशाला प्रावधिक पंकज शाही फार्मासिस्ट  संगीता  झींगर के अलावा रामचंद्र    ने सत्र का कुशल संचालन किया चिकित्सा अधीक्षक डॉ राठौर ने बताया की । टीकाकरण के दौरान किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई,  डॉ  वैभव राठौर के अनुसार गुरुवार को 250 कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन  लगनी थी शाम 5:30 बजे...

मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला में समाज कार्य विभाग द्वारा महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की*

चित्र
 *मुस्लिम पी.जी.कॉलेज ककराला में समाज कार्य विभाग द्वारा महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की* ककराला।समाज कार्य विभाग द्वारा आज नगर क्षेत्र के मुस्लिम पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदानो को याद किया गया।आज ही के दिन विश्व कुष्ठ निवारण दिवस मनाने के कारण की भी चर्चा की गई। श्री शोएब जी द्वारा बताया गया की महात्मा गाँधी जी कुष्ठ रोगियों से काफी स्नेह और सहानुभूति रखते थे।क्योंकि वे जानते थे कि इस रोग के क्या सामाजिक आयाम हैं।इसलिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की काफी सेवा की और कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काफी प्रयास किए।कहा जाए तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रयासों की वजह से ही भारत सहित कई देशों में अब कुष्ठ रोगियों को सामाजिक बहिष्कार  का सामना नहीं करना पड़ता है। अब समाज का अधिकतर तबका समझ गया है कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय आपदा नहीं बल्कि एक बीमारी है, जो कि किसी को भी हो सकती है और इसका इलाज स...

एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी

चित्र
 एक दिन के लिये खंण्ड विकास अधिकारी बनीं साक्षी रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली आंवला, बरेली । मझगंवा विकासखंड  के प्राथमिक विद्यालय मानपुर की  होनहार कक्षा पांच की छात्रा साक्षी अपने शिक्षक सुमित कुमार सिंह  एवं पूजा शुक्ला के साथ शनिवार को विकासखंड कार्यालय मझगंवा पहुंची यहां  खंड विकास अधिकारी का पद ग्रहण करते हुए अपने ऑफिस में समस्त स्टाफ की मीटिंग ली यहां पर उन्होंने अपने अधीनस्थों को गांवों के स्कूलों में बाउंड्री वॉल एवं खेल के मैदान बनवाने तथा स्कूलों की रंगाई पुताई कराने  स्कूलों में शौचालयों की दशा सुधारने के साथ ब्लॉक कर्मियों को सरकारी योजनाओं का  गरीब  पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने 1 दिन के लिए खंड विकास अधिकारी  बनी साक्षी को ब्लॉक स्तर पर चलाई   जा रही विभिन्न  कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया और  उनके उज्जवल भविष्य की कामना  की साक्षी ने बताया कि वह पढ़ लिख कर बड़ी पुलिस अफसर बनना चाहती है।

कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति बनीं हेड टीचर

चित्र
 कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति बनीं हेड टीचर रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली । आंवला,बरेली। क्यारा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर में प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन द्वारा कक्षा 6 की छात्रा माही प्रजापति को हेड टीचर बनाया गया। माही ने चार्ज संभालते ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की बैठक ली और कहा गर छोटे बच्चों की बुनियादी शिक्षा अच्छी होगी तो ही बच्चे आगे बढ़ेंगे उसके बाद कुछ अभिभावकों से बात की और कहा वह लड़के लड़कियों में समान व्यवहार करें।  इसके पश्चात माही प्रजापति ने खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर इस स्कूल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही माही ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की और कहा स्कूल में के लगातार ताले टूट रहे हैं। आप यहां चौकीदार की व्यवस्था कराएं साथ ही विद्यालय में हो रहे कायाकल्प का निरीक्षण  कर विद्यालय में क्यारी बनवाने का मार्गदर्शन किया। माही की प्रधानाध्यापिका शबीना परवीन ने डायरी और शैक्षिक सामग्री देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर मानवेंद्र, मोहन, रेखा रानी, रश्मि राठौर, अंजू जौहरी व शारदा आ...

खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद

चित्र
 खेल के मैदान के लिए हस्ताक्षर महाअभियान चला रहे समाजसेवी बृजेश आजाद रिपोर्टर-बबलू सागर आंवला बरेली।  आंंवला ,बरेली । आंवला तहसील  के कस्बा बिशारतगंज और आस पास कोई भी खेल मैदान ना होना चिंता का  विषय है दिलचस्प बात यह है अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि  या  कस्बे के चेयरमैन हुए किसी ने भी इस और ध्यान ही नहीं दिया जबकि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है यहां के युवा भी प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं समाजसेवी बृजेश आजाद ने बताया कि हम लोगो ने कई सालों से खेल मैदान के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमने तीन बार एसडीएम आवला और सीडीओ बरेली को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है लेकिन किसी ने भी इस संबंध में दिलचस्पी नहीं ली युवाओं की बात तो सब करते हैं लेकिन युवाओं के लिए खेल का मैदान  बनवाने में दिलचस्पी नहीं लेते बृजेश आजाद ने बताया 26 जनवरी से हमने हस्ताक्षर महा अभियान की शुरुआत की थी आज 1000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं हैं हम लोग हस्ताक्षर अभियान के यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ जाकर सौंपेंगे  हमें मुख्यमंत्...

भीषण ठंड व घने कोहरे में पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली

चित्र
 भीषण ठंड व घने कोहरे में  पं.शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की निकली टोली बदायूं जिले के कस्बा अलापुर में राम भक्तों ने भीषण ठंड को भी मात दे दी, घने कोहरे में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पंडित शारदाकांत "सीकू भैया" के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का संग्रह करने भक्तों की टोली निकली, सीबी गुप्ता के आवास पर उनकी माँ ने सभी भक्तों का रोली से तिलक कर स्वागत किया, इस दौरान श्रीनिवास गुप्ता ने 31000, मनोज दुबे से 21000, सीबी गुप्ता ने 11000 और रजत सारस्वत ने 5100 रूपये भेंट किये, साथ ही तमाम बच्चों ने अपनी गुल्लक दान कर दीं, इस दौरान अनुज शर्मा, गोविंद गुप्ता, गोपी शाक्य, देवेन्द्र कश्यप, बबलू राठौर, राजीव गुप्ता और अनुरोध गुप्ता सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे ...

युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"*

चित्र
 *युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर"* बदायूँ आज दिनाँक २९/०१/२०२० को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में चल रही मुहिम "युवा मंच चला ग्रामीण आँचल की ओर" के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन की कार्यकारणीयों में 26 ग्रामों की टीम में 1844 युवा को पदाधिकारियों के रुप मे विधानसभा प्रभारी दातागंज, शेखुपुर, बदायूँ से आकाश अग्रवाल, अर्जुन शर्मा,  कुलदीप शर्मा, उदित दिवाकर, अभिषेक यादव के नेतृत्व में मनोनयन पत्र देकर पुष्प माला पहना संगठन मनोनीत किया । इसी क्रम में ग्राम कादरचौक प्रभारी राधाचरण, अध्यक्ष विवेक कुमार महासचिव गजेंद्र कुमार सहसचिव अभिनव कुमार, ग्राम लभारी प्रभारी पवन मिश्रा उपाध्यक्ष नदीम खान सहसचिव प्रशांत कुमार महासचिव सचिन सिंह सचिन कुमार सोशल मीडिया प्रभारी सनी कुमार, ग्राम मुशीनगला प्रभारी फ़रमान उपाध्यक्ष नदीम खान महासचिव  सिराज खान, ग्राम नूरपुर प्रभारी जुगेंद्र कुमार महासचिव रवि कुमार सचिव शिवम मीडिया प्रभारी संदीप, ग्राम किशूपुरा प्रभारी मनोज कुमार अध्यक्ष छोटे लाल सचिव अजय कुमार, ग्राम चौड़ेरा प्रभारी अरुण कुमा अध्यक्ष मोनू शर्मा महासचिव सु...

माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन*

चित्र
  माधुरी नगला में भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन * संवाददाता.... रीतेश चौहन कहते हैं दिल मे आस्था है तो हम सब मिलकर कुछ भी कर सकते हैं, ऐसा ही हुआ है जिला बदायूं के ग्राम माधुरी नगला में भगवान राम की  कथा का भव्य आयोजन हुआ देखिए इस रिपोर्ट में तहसील दातागंज के ग्राम माधुरी नगला में समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन कराया है, वहीं आपको बता दें इस कथा में भगवान की कथा के साथ साथ भव्य झांकिया भी दिखाई जाएगी, जो आपके मन को मोह लेंगी वहीं शास्त्री अनिता राजपूत ने बताया अगर हमारे मन मे भगवान के प्रति आस्था है तो हम कभी सब मिलकर भगवान को याद कर सकते हैं, और इसीलिए ही हम सभी ग्रामीणों ने मिलकर भगवान की भव्य कथा का आयोजन किया है। वहीं आपको बता दें आज कथा का प्रथम दिवस था जिसमे पूरे गाँव मे कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई और भव्य कथा का शुभारंभ किया गया है, वहीं इस दौरान शास्त्री नरोत्तम राजपूत शास्त्री अनिता राजपूत वहीं कथा में व्यवस्था देखने वाले यतेंद्र राजपूत जय सिंह पातीराम सुमित कुमार गौतम रामवीर नन्हे आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

चित्र
 ठंड के कारण हुई अधेड़ की मौत परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार सहसवानः एक अधेड़ की बुधवार रात मौत हो गई। मृतक के भाई ने ठंड से मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को सूचना दी। स्वजनों ने  पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी ओमपाल ने एसडीएम से शिकायत की कि बुधवार रात उसके भाई दीप चन्द्र (48) पुत्र वीर सहाय की ठंड से मौत हो गई। उसका कहना था कि उसकी मां को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था। पहली किश्त मिलने के बाद उन्होंने चाहरदीवारी करा ली लेकिन उसके बाद धनराशि नहीं मिली। इसके चलते मकान का निर्माण नहीं हो सका और उसके भाई की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह, ईओ राम सिंह, अब्दुल फरीद खाँ आदि मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने स्वजनों से मृतक के शव का पीएम कराने को कहा तो उन्होंने पीएम कराने से इंकार कर दिया और शव की अंत्येष्टि कर दी। तहसीलदार ने बताया कि मृतक की मां के नाम आवास स्वीकृत हुआ था। मां की मौत के बाद आवश्यक कागजात उपलब्ध न करा पाने के चलते अग्रिम धनराशि नहीं मिल सकी थ...

बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत

चित्र
 बाल्मीकि समाज के बाल न काटने की शिकायत पर पुलिस ने दी हिदायत रिपोर्टर - बबलू सागर आंंवला बरेली बरेली । थानाक्षेत्र विशारतगंज के अखा गांव के बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने थाना बिशारतगंज मे शिकायतीपत्र देकर बताया था कि हमारे गांव के नाई बाल्मीकि समाज के बाल नहीं काटते हैं और जब हम बाल कटवाने उनके पास जाते हैं तो वह हमसे छुआछूत मानते हुये कहते हैं कि अगर हम आपके लोगों के बाल काटेगें तो उच्च वर्ग के लोग ऐतराज करते हैं इसलिये हम आप लोगों के बाल नहीं काट सकते बाल्मीकि समाज ने कार्यवाही की मांग की थी  बाल्मीकि समाज की शिकायत को प्रभारी निरीक्षक विशारतगंज ने गंभीरता से लेते हुये नाईयों को ऐसा कृत्य दुबारा न करने की हिदायत दी है। "भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष बिकास अम्बेडकर ने बताया जाति पाति भेदभाव रखने बालों  ऐसी मानसिकता रखने बालों की मै कड़ी निन्दा करता हूँ मै जल्द ही पीड़ित परिवार के लोगों से मिलूंगा ।

स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में आयोजित काव्य निशा एवं मुशायरे में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

चित्र
 स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में आयोजित काव्य निशा एवं मुशायरे में बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्वरांजलि कला कुंज संस्था के तत्वाधान में एक काव्य निशा एवं मुशायरे का आयोजन गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर बिरुआबाडी मंदिर के गीता भवन में आयोजित हुआ।काव्य निशा एवं मुशायरे का शुभारम्भ वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र एवं बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।उसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक कवि संजय सक्सेना ने कवियों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र,वरिष्ठ साहित्यकार विनोद सक्सेना बिन्नी,शायर अहमद अमजदी एवं कवि प्रदीप विशाल रायजादा  ने बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया। कवि अभिषेक अनंत ने माँ शारदे की वंदना गान करके कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार महेश मित्र ने पड़ा-'है शहीदों मैं करता हूँ...

नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक

चित्र
 नहीं रहे बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक रिपोर्टर- बबलू सागर आंंवला बरेली बरेली । बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के संरक्षक , रीना माडल इन्टर कालेज बरेली के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी, बिहारीपुर बरेली निवासी सुबोध सक्सेना का नोएडा के एक चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान निधन हो गया. समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने आनलाइन शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की आनलाइन जुड़े पदाधिकारियों ने दो मिनट मौन रख उनके परिवार को इस महान दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो की प्रार्थना की संजय पौल व विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि श्री सुबोध समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में तथा शिक्षा क्षेत्र में की गयी सेवाओं के लिए हमेशा याद किये जायेंगे ।

आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत ।

चित्र
 आवू भाई के आवास पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत । बदायूं। ग्राम आरिफपुर नवादा में आवू भाई के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदो को कम्बल व जैकेटों का वितरण किया गया । जिसमें आवू भाई व उनके समर्थकों द्वारा स्वागत सम्मान में 11000 रूपयों की माला पहनाकर राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा को अपनी मां कहने के साथ ही अपने आप को प्रत्येक व्यक्ति का सेबक बताया ।  वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की नजर बिना स्वेटर के ठंड से कांप रही 9 बर्षीय सविता पर पड़ी । जिसे तुरन्त मंत्री द्वारा बुलाया गया और कम्बल ओढ़ाकर अपने स्वागत सम्मान में मिले  11000 हजार रूपयों की माला को सविता को पहना दी। जिससे सविता का चेहरा खिल उठा, और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग गदगद नजर आए। खबर आग की तरह फैल गई। जिसने भी खबर सुनी उसने मंत्री जी की जमकर तारीफ की।

मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*

चित्र
  * मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस * ककराला (बदायूं)  26 जनवरी के अवसर पर मुस्लिम (पी.जी)कॉलेज ककराला में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने भाषण,गीत नाटक आदि गतिविधियों के माध्यम से भारतीय सवैंधानिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के  प्रबंधक अजमल खा साहब ने ध्वजारोहण किया और आज के दिन  के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्राचार्या डॉo रोशन परवीनं ने छात्र/छात्राओं को गणतन्त्र के  महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये ।इसी क्रम में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव द्वारा सविंधान की प्रस्तावना में निहित स्वतंत्रता,समानता, बंधुत्व के मौलिक सिद्धांत पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर शिक्षा  विभाग की प्रवक्ता श्रीमती विनीता ने स्वच्छ समाज मे छात्रों की किस प्रकार भूमिका हो इस बिंदु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त अध्यापक मौलाना मुशर्रफ अली खान ,जस...